बता दें कि ये अजीबो गरीब मामला शहर के बहोड़ापुर थाना इलाके का है। यहां शादी के कुछ महीने बाद ही महिला ने तीसरी बार मिला अपना ही सुहाग उजाड़ने की कोशिश की है। मामले को लेकर पीड़ित मोहित शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी कोल्डड्रिंक में चूहा मारने की दवा मिला दी थी। जिसे पीते ही उसकी बिगड़ने लगी। तबियत में तेजी से आए बिगाड़ को गंभीरता से लेते हुए वो खुद ही तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। जहां उसकी हालत देख चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया।
यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन
थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
यहां चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान उसे पता चला कि उसे कोल्डड्रिंक में चूहामार दवा मिलाकर दी गई थी, जिसका जहर उसके शरीर में तेजी से फैल रहा था। फिलहाल, इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर मुरैना स्थित अपने माता-पिता के घर पहुंचा जहां उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन के साथ बहोड़ापुर थाने पहुंचकर युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
पिछली दो शादियां कैसे टूटीं ?
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने पति से 10 साल बड़ी है। उसकी उम्र 40 वर्ष है, जबकि उसके पति की उम्र 30 वर्ष ही है। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी दो शादियां कर चुकी है। लेकिन, वो दोनों शादियां भी किन्हीं कारणों से टूट चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस अपनी जांच में ये भी पता लगा रही है कि आखिर महिला की पिछली दो शादियां टूटने का कारण क्या था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर बहोड़ापुर सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि महिला और युवक की जून महीने में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही थी। जिसे लेकर कोमल शर्मा नाम की महिला ने अपने पति मोहित शर्मा को जहर देकर मारने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आदार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 328 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।