script10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह | Attempt to kill third husband who has 10 years younger to woman poisoned him after 5 months of marriage | Patrika News
ग्वालियर

10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह

महिला ने तीसरे पति को ज़हर देकर की मारने की कोशिश, पति की कोल्डड्रिंक में मिलाई चूहा मार दवा, 5 महीने पहले ही महिला ने की थी तीसरी शादी।

ग्वालियरNov 20, 2023 / 08:14 pm

Faiz

murder attampt news

10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने की नियत से उसकी कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या करने की कोशिश की है। हैरानी की बात ये भी है कि कुछ महीने पहले ही महिला ने खुद से 10 साल छोटी उम्र के युवक से तीसरी शादी की है। फिलहाल, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

बता दें कि ये अजीबो गरीब मामला शहर के बहोड़ापुर थाना इलाके का है। यहां शादी के कुछ महीने बाद ही महिला ने तीसरी बार मिला अपना ही सुहाग उजाड़ने की कोशिश की है। मामले को लेकर पीड़ित मोहित शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी कोल्डड्रिंक में चूहा मारने की दवा मिला दी थी। जिसे पीते ही उसकी बिगड़ने लगी। तबियत में तेजी से आए बिगाड़ को गंभीरता से लेते हुए वो खुद ही तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। जहां उसकी हालत देख चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया।

 

यह भी पढ़ें- रिश्वतखोरी का Live Video : तो इस तरह प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन


थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

यहां चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान उसे पता चला कि उसे कोल्डड्रिंक में चूहामार दवा मिलाकर दी गई थी, जिसका जहर उसके शरीर में तेजी से फैल रहा था। फिलहाल, इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर मुरैना स्थित अपने माता-पिता के घर पहुंचा जहां उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन के साथ बहोड़ापुर थाने पहुंचकर युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया।


पिछली दो शादियां कैसे टूटीं ?

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने पति से 10 साल बड़ी है। उसकी उम्र 40 वर्ष है, जबकि उसके पति की उम्र 30 वर्ष ही है। बताया जा रहा है कि महिला इससे पहले भी दो शादियां कर चुकी है। लेकिन, वो दोनों शादियां भी किन्हीं कारणों से टूट चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस अपनी जांच में ये भी पता लगा रही है कि आखिर महिला की पिछली दो शादियां टूटने का कारण क्या था।


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर बहोड़ापुर सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि महिला और युवक की जून महीने में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच संपत्ति को लेकर अनबन चल रही थी। जिसे लेकर कोमल शर्मा नाम की महिला ने अपने पति मोहित शर्मा को जहर देकर मारने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आदार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 328 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

//?feature=oembed

Hindi News / Gwalior / 10 साल छोटे तीसरी पति को मारने की कोशिश, शादी के 5 महीने बाद महिला ने दिया जहर, हैरान कर देगी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो