scriptग्वालियर में एसबीआइ के दो एटीएम काटे फिर मुरैना में वारदात कर भागा गिरोह | ATM cutter gang ran away after cutting two SBI ATMs | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर में एसबीआइ के दो एटीएम काटे फिर मुरैना में वारदात कर भागा गिरोह

36 मिनट में मुरार और बहोडापुर में एसबीआई के दो एटीएम काटे

ग्वालियरJan 12, 2023 / 12:39 am

Puneet Shriwastav

four robbers came in a luxury car in the city

ग्वालियर में एसबीआइ के दो एटीएम काटे फिर मुरैना में वारदात कर भागा गिरोह

ग्वालियर। एटीएम कटर गैंग मंगलवार, बुधवार रात एसबीआइ के दो एटीएम काटकर उनमें भरा 52 लाख 58 हजार रूपया लूटकर भाग गई। चार लुटेरे रात दो बजे शहर में लक्जरी कार से आए थे। 36 मिनट में मुरार और बहोडापुर में एसबीआई के दो एटीएम काटे।
फिर गिरोह मुरैना में घुसा वहां भी एसबीआइ का एटीएम काटकर पैसा लूटा। एटीएम कटर गैंग दो जिलों में दनादन एटीएम काटकर लूटती रही। उसे कहीं भी पुलिस नहीं मिली। पूरी रात एटीएम कटे पिटे पड़े रहे। सुबह लोगों की नींद खुली तब हल्ला मचा। सीसीटीवी खंगालकर पुलिस बता रही है। इस बार भी मेवाती गैंग ने एटीएम लूटे हैं।
एटीएम लूटने के लिए चार बदमाश पूरे इंतजाम आए थे। रात दो बजकर 33 मिनट पर गिरोह मुरार के एमएच चौराहे पर पहुंचा। यहां सेना मुख्यालय से कुछ फासले पर डा. अमरसिंह की बिल्डिंग में एसबीआई और पीएनबी के दो एटीएम लगे हैं।
लुटेरो ने पीएनबी के एटीएम को नहीं छेड़ा। एक लुटेरा कार से उतर एसबीआइ के एटीएम में घुसा। उसने कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया। फिर बाकी गैंग हरकत में आई। करीब तीन मिनट में एटीएम की बॉडी की अगला हिस्सा काट लिया। उसकी चेस्ट में 32 लाख रूपया भरा था। पूरी रकम समेट कर लुटेरे भाग गए।
30 मिनट बाद दूसरा एटीएम काटा
मुरार के बाद एटीएम कटर गैंग शब्दप्रताप आश्रम पर एसबीआइ के एटीएम पर आकर रूकी। यहां भी पहले एटीएम के कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया फिर उसकी बॉडी काटी। इस एटीएम की कैश ट्रे में 20 लाख 58 हजार रूपया था। रात तीन बजकर 6 मिनट पर उसे लूटकर गिरोह निकल गया।
मुरैना में भी एटीएम लूटा
ग्वालियर में दो एटीएम का कैश लूटने के बाद गिरोह ने मुरैना की जीवाजीगंज बस्ती में घुसकर एसबीआइ का एटीएम काटकर उसका भी कैश लूटा।
नुहू तक लोकेशन
एटीएम कटर ने गैंग ने रात को शहर में दो एटीएम काटकर उनका पैसा लूटा है। दोनों एटीएम एसबीआइ के हैं। वारदात मेवाती गैंग ने की है। फुटेज में लुटेरों की कार दिखी है। उसकी लोकेशन नुहू मेवात तक मिली है। बदमाशों को दबोचने के लिए क्राइम ब्रांच की दो टीम मेवात में डेरा डाले हैं।
राजेश दंडौतिया क्राइम ब्रांच एएसपी

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में एसबीआइ के दो एटीएम काटे फिर मुरैना में वारदात कर भागा गिरोह

ट्रेंडिंग वीडियो