scriptग्वालियर-चंबल में भाजपा-कांग्रेस टिकट देने में पीछे, 1977 से यहां अभी तक नहीं खुला खाता | Assembly Election 2023 Women Candidates in mp assembly seats fact file | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर-चंबल में भाजपा-कांग्रेस टिकट देने में पीछे, 1977 से यहां अभी तक नहीं खुला खाता

MP Assembly Election 2023 : 1977 से ग्वालियर-चंबल की इन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने किसी महिला को टिकट नहीं दिया…

ग्वालियरOct 18, 2023 / 01:49 pm

Sanjana Kumar

mp election news

mp election news

MP Assembly Election 2023 : ग्वालियर-चंबल संभाग में आधी आबादी को टिकट देने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पीछे ही रही है। दोनों ही पार्टी की महिला वोटरों पर नजर है, लेकिन टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने से कतरा रहे हैं। 1977 से दोनों प्रमुख पार्टियों पर नजर डाले तो ग्वालियर चंबल अंचल की 27 सीटों में सिर्फ कुछ 17 सीटों में महिला का खाता भी नहीं खुला है। जबकि कुछ ऐसी सीटें है जिन पर एक से ज्यादा बार महिला प्रत्याशी हो उतारा है और उन्होंने जीत भी हासिल की है। जबकि 1957 से देखे तो 147 महिला प्रत्याशी राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन सिर्फ 20 ही चुनाव जीत सकीं। सन् 1967 के चुनाव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भारतीय जनसंघ के टिकट पर करैरा से मैदान में उतरी थीं और संभाग में इकलौती जीत हासिल की थी।

1977 से ग्वालियर-चंबल की इन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने किसी महिला को टिकट नहीं दिया। इनमें श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, अबांह, अटेर, लहार, मेहगांव, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, भितरवार, सेवढ़ा, पोहरी, पिछोर और गोहद सीटें शामिल हैं।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर-चंबल में भाजपा-कांग्रेस टिकट देने में पीछे, 1977 से यहां अभी तक नहीं खुला खाता

ट्रेंडिंग वीडियो