लोकसभा निर्वाचन के लिए लागू की गई आदर्श आचरण संहिता हटा दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के जिन शस्त्र लायसेंस को निलंबित किया था, उन सभी सभी लायसेंस को बहाल कर दिया। लायसेंसधारी अब अपने शस्त्र को थानों से वापस ला सकते है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक निर्देशित किया […]
ग्वालियर•Jun 07, 2024 / 06:47 pm•
Balbir Rawat
लोकसभा निर्वाचन के लिए लागू की गई आदर्श आचरण संहिता हटा दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के जिन शस्त्र लायसेंस को निलंबित किया था, उन सभी सभी लायसेंस को बहाल कर दिया। लायसेंसधारी अब अपने शस्त्र को थानों से वापस ला सकते है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक निर्देशित किया है कि लोगों को थाने से उनके शस्त्र वापस दिए जाएं।
Hindi News / Gwalior / arms suspension restored ग्वालियर के 32 हजार लोगों के लिए राहत की खबर, शस्त्र निलंबन बहाल, अब घर ला सकेंगे अपने हथियार