यह भी पढ़ें
#HumfitTohindiafit: MP खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने CM
शिवराज सिंह चौहान को किया फिटनेस चैलेंज, CLICK VIDEO भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह फेसबुक पर लाइव आए तो भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत जैन ने कहा कि भाजपा का जिला संगठन इस समय कोमा में चल रहा है, और इसी कारण कोलारस विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की पराजय हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु जैमिनी ने आरोप लगाया कि शिवपुरी का जिला संगठन, चंद परिवारों के हाथों में केंद्रित होकर रह गया। यह भी पढ़ें
डेयरी संचालक के घर से 29 लाख की चोरी, चोरों का प्लान देख हैरान रह गई पुलिस
कोलारस के नेता जगदीश जादौन ने प्रदेश अध्यक्ष से जिले में पार्टी की गुटबाजी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा कि गुटबाजी के कारण ही भाजपा कोलारस उपचुनाव में हारी। उन्होंने यह भी कहा कि अफसरशाही हावी है, जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। भाजपा नेता आशुतोष शर्मा ने भी पार्टी की जिला स्तर पर होने वाली कमियों को खुलकर उजागर किया।
यह भी पढ़ें
घूमने गए परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं,तीन माह पहले दूल्हा बना था नमन
कोलारस के भाजपा नेता जयपाल जाट ने कहा कि कोलारस पर कांग्रेस का कब्जा है और भाजपा कार्यकर्ताओं की न तो कोई सुनवाई हो रही और न ही उनके कोई काम। जब इस संबंध में भाजपा के जिला संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव से पूछा तो वे बोले कि फेसबुक लाइव पर कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संंबंध में कहा है, उनसे बातचीत की जा रही है। भार्गव ने तो यहां तक कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने तो माफी भी मांग ली है।