मध्यप्रदेश के ग्वालियर से उड़ा एयरफोर्स का मिग-29 यूपी के आगरा में क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। आगरा में सोमवार को शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट विमान एक खेत में जा गिरा। फाइटर प्लेन के गिरते ही उसमें विस्फोट होने लगे और आग लग गई। हादसे में पायलट मनीष मिश्रा सुरक्षित रहे। वह आग लगने से पहले ही पैराशूट से फाइटर प्लेन से कूद गए। एयरफोर्स ने हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।
पंजाब के आदमपुर का एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट विमान पहले ग्वालियर में उतरा। फिर यहां से रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा के लिए उड़ान भरी लेकिन क्रैश होकर खेत में जा गिरा। ग्रामीणों ने विमान को गिरते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
href="https://www.patrika.com/news-bulletin/one-more-day-holiday-in-mp-government-declared-holiday-on-13-november-19113120" target="_blank" rel="noopener"> सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के समय विमान में एक पायलट मनीष मिश्रा थे जोकि आग लगने से पहले ही पैराशूट से कूद गए। वे एक खेत में उतरे जहां गांव वालों ने उनका हालचाल लिया।
बता दें कि मध्यप्रदेश में भी वायुसेना के विमानों की ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल जनवरी में प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों, सुखोई एसयू-30 और मिराज 2000 के बीच हुई टक्कर में एक पायलट की मौत हो गई थी। दो अन्य पायलट घायल हो गए थे। दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा जबकि कुछ मलबा राजस्थान के भरतपुर इलाके में भी गिरा था।
Hindi News / Gwalior / ग्वालियर से उड़ा एयरफोर्स का मिग-29 क्रैश, ब्लास्ट के साथ लगी आग से खाक हुआ विमान