scriptएयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा मिला हैप्पी बर्थ-डे पापा..सॉरी | Air force flying officer committed suicide | Patrika News
ग्वालियर

एयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा मिला हैप्पी बर्थ-डे पापा..सॉरी

एयरफोर्स की वर्दी पहने थे..कान में ईयर फोन लगा था और फांसी पर लटका हुआ था शव…

ग्वालियरJun 15, 2022 / 07:07 pm

Shailendra Sharma

gwl_airforce.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ऑफिसर का ना जयदत्त सिंह है जो मूल रूप से गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे। वो प्रोविजनल पीरियड पर थे और दो साल की ट्रेनिंग के लिए गुजरात से ग्वालियर आए थे। बुधवार की सुबह 7 बजे जब तय वक्त पर वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी हॉस्टल के उनके कमरे में पहुंचे जहां जयदत्त को फांसी पर लटका देखा।

 

डायरी में लिखा मिला- हैप्पी बर्थ-डे पापा..सॉरी
ग्वालियर में एयरफोर्स के ऑफिसर मैस स्थित हॉस्टल में फ्लाइंग ऑफिसर के सुसाइड करने की खबर से हड़कंप मच गया। ऑफिसर जयदत्त सिंह का शव फांसी में कमरा लटका देख साथियों ने तुरंत एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की तो हॉस्टल के कमरे से जयदत्त की एक डायरी मिली है जिसमें उन्होंने हैप्पी बर्थ-डे पापा..सॉरी लिखा हुआ है। जयदत्त गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे जिनके परिजन को पुलिस ने घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

 

यह भी पढ़ें

शादी का मंडप बन गया ‘अखाड़ा’, बारातियों के साथ दूल्हे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा




वर्दी पहने हुए थे और कान में लगे थे ईयरफोन
जयदत्त पूरी वर्दी पहने हुए थे और उनके कानों में ब्लूटूथ वाले ईयरफोन लगे हुए थे। जिससे आशंका है कि वो मरते वक्त किसी से फोन पर बात कर रहे थे लिहाजा पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच के लिए दे दिया है। जयदत्त की शादी नहीं हुई थी। फिलहाल जयदत्त के सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Gwalior / एयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा मिला हैप्पी बर्थ-डे पापा..सॉरी

ट्रेंडिंग वीडियो