शहर में एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बाइक और स्कूटी सवार को न सिर्फ पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, बल्कि दोनों को लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए भी ले गई। इस हादसे में दोनों वाहन सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हैरान कर देने वाली घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक के बाद एक 3 घर जलकर खाक, हैरान कर देगा वीडियो
हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
जानकारी के अनुसार, ये भीषण हादसा शहर के इंदरगंज थाना इलाके के जयेंद्र गंज स्थित राजीव प्लाजा के सामने की है। हादसे में बाइक सवार दीपक बाथम और स्कूटी सवार देवेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों के ही शरीर पर गंभीर चोट आई है। हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल, दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।