Breaking : 300 साल पुराने मंदिर से 50 किलो के सोने का कलश चोरी,कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश,देखे वीडियो
सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ पर बिल्वपत्र, जल एवं दूध चढ़ाने के साथ ही दीपक लगाए जाने का महत्व बताया जाता है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर साल श्रद्धालुओं के लिए 20 से 22 घंटे अंचलनाथ के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खोले जाते हैं। रात एक बजे से अभिषेक का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो सुबह छह बजे चलता है। सुबह की आरती के साथ आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोला जाता है फिर नौ से दस बजे तक अभिषेक शुरू हो जाता है। यह सिलसिला पूरे माह चलता है।सदी का अब तक का सबसे लंबा चंद्रग्रहण कल,इन चार राशि वाले रहे संभलकर,इनकी बदलेगी किस्मत
हर रोज पंद्रह सौ लीटर चढ़ेगा दूध
भगवान अचलनाथ का हर रोज दूध, दही मक्खन और जल से अभिषेक होगा। मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं के मुताबिक हर रोज भगवान अचलनाथ पर 1500 लीटर दूध चढ़ेगा। इस दूध को पात्र में डलवाए जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं करीब तीन हजार लीटर जल से अभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा बिल्व पत्र करीब आधा ट्रॉली हर रोज चढ़ेगा। ये संख्या हर सोमवार को तीन से चार गुना हो जाएगी। बाबा भोलेनाथ के अभिषेक करने वाले एवं दर्शन करने वालों की संख्या पांच से छह हजार रहेगी। वहीं ये संख्या सोमवार को 15 से 20 हजार तक रहेगी।
Chandra Grahan 2018 : सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को,104 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग
रोक दिया जाएगा रास्ता
मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि श्रावण के सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अचलेश्वर महादेव मंदिर के सामने से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। ये वाहन रोशनी घर के रास्ते से निकाले जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए जूता चप्पल के लिए स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मंदिर परिसर पूरे समय स्वच्छ रखे जाने पर फोकस किया जाएगा।
राजीव चड्ढा, पूर्व सचिव, श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक ट्रस्ट