बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुई बस तीर्थ यात्रियों को लेकर चार धाम की यात्रा पर निकली थी। इसमें करीब 40 यात्री सवार थे। सोमवार को जब बस यहां खड़ी हुई थी, तभी उसमें धुआं उठा और पलभर में वो आग की लपटों से घिर गई। यात्रियों को बस में फंसा देखकर स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना यात्रियों को बाहर निकालने और आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान बस की सारी खिड़कियां भी तोड़ दी गईं, ताकि बस के भीतर मौजूद सभी यात्री जल्द से जल्द बस से बाहर निकल सकें। सभी यात्री खुद की जान बचाने के लिए बस में रखा उनका सारा सामान छोड़कर बाहर कूद गए, जिससे बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें- जंगल सफारी पर निकले थे सैलानी, अचानक सामने आ गए 3 बाघ, फिर जो हुआ वो रोमांच भर देगा, VIDEO
दर्शन से पहले हादसा
यात्री जब वीडियो कोच बस से पुरी पहुंचे तो दर्शन के लिए उतरने से पहले उसमें आग लग गई। अचानक आग लगने से यात्री घबरा गए। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग ने बस को पूरी तरह चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।सभी सुरक्षित, हादसे से दुखी होकर रोने बिलखने लगे लोग
बस में यात्रा करने वाली सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि, इस हादसे को लेकर वे सभी दुखी हो गए। सामान जल गया और उनके सामने मुसीबत आ गई। इसको देख यात्रियों के आंसू आ गए। उन्होंने अपने परिजन को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे संबित पात्रा
भाजपा नेता संबित पात्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत बचाव कार्य का जायजा लिया, साथ ही यात्रियों को ढांढस बंधाया। उन्होंने यात्रियों से कहा, वे शिवराज सिंह चौहान को सूचित करेंगे। इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, भगवान महाप्रभु की कृपा से सभी सुरक्षित हैं।
शिवराज ने जताया आभार
संबित पात्रा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार यात्रियों का हलचाल जानने और उनकी सहायता करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘संबित पात्रा जी आपकी तत्परता और सहयोग के लिए आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के साथ खड़ी है। हम अपने नागरिकों की हर संभव सहायता के लिए कटिबद्ध हैं।’
यूरिया से भरी पिकअप वाहन पलटा, देखें वीडियो