scriptएमपी के स्कूलों में बढ़ा खौफ, खतरनाक बीमारी से पीड़ित हुए 40 प्रतिशत बच्चे, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी | 40 percent of dengue patients in Gwalior are school children | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के स्कूलों में बढ़ा खौफ, खतरनाक बीमारी से पीड़ित हुए 40 प्रतिशत बच्चे, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

40 percent of dengue patients in Gwalior are school children यह बात सामने आई है कि डेंगू Dengue से पीड़ित हुए मरीजों में 40% से ज्यादा 17 साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

ग्वालियरSep 29, 2024 / 06:26 pm

deepak deewan

40 percent of dengue patients in Gwalior are school children

40 percent of dengue patients in Gwalior are school children

Dengue in Gwalior: मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा हुआ है। स्कूलों में खतरनाक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश के ग्वालियर Gwalior में यह बात सामने आई है कि डेंगू Dengue से पीड़ित हुए मरीजों में 40% से ज्यादा 17 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। 11 साल के एक बच्चे की मौत भी हुई। यह तथ्य सामने आते ही हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग (Educational Department) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों के लिए एक स्पेशल एडवाइजरी जारी की है। डेंगू से बच्चों को बचाने के लिए ड्रेसकोड भी निर्धारित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश में इस बार डेंगू के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। बुरी बात तो यह है कि इस बार डेंगू से स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं।प्रदेश भर की तरह ग्वालियर में भी डेंगू बड़ी संख्या में बच्चों को अपना शिकार बना रहा है जिससे अभिभावकों के साथ ही शिक्षा विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन

ग्वालियर में डेंगू के ताजा केस को लेकर यह बड़ा खुलासा सामने आया है। यहां डेंगू के कुल 753 मरीजों में से 40% मरीजों की उम्र 17 साल से कम है यानि ये स्कूली बच्चे हैं। डेंगू के मरीजों में बच्चों की बड़ी संख्या सामने आने के बाद कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसी के साथ शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एडवायजरी जारी कर दी।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी इस एडवायजरी में बच्चों को फुल आस्तीन वाली शर्ट और फुल पैंट पहनकर आने को कहा गया है। बच्चों को जूते मोजे पहनकर आना भी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि यदि फुल आस्तीन की यूनिफार्म नहीं है तो वे फुल स्लीव का सामान्य शर्ट पेंट पहनकर ही आएं। डेंगू से बचाने के लिए उन्हें हर हाल में मच्छर के काटने से बचाने के उपाय करने को कहा गया है। स्कूल परिसर में जमा पानी को हटाने, मच्छर विरोधी दवा का छिड़काव कराने को भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें : एमपी में कर्मचारियों को तगड़ा झटका, वेतन में होगी कटौती, खातों में से 5 लाख रुपए तक निकालेगी सरकार

बता दें कि ग्वालियर में इस साल डेंगू घातक हो चुका है। पिछले सात दिनों में एक बच्चे सहित चार मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को ही डेंगू के 55 नए मरीज मिले हैं।
ग्वालियर में डेंगू के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 753 मरीज मिल चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 333 मरीजों की उम्र 17 साल से कम है। डेंगू के 531 मरीज तो इसी माह यानि सितंबर में ही मिले हैं।

Hindi News / Gwalior / एमपी के स्कूलों में बढ़ा खौफ, खतरनाक बीमारी से पीड़ित हुए 40 प्रतिशत बच्चे, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो