scriptबड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम | 30 percent discount on 10 thousand electricity bills closed in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

बड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम

लोक अदालत में 10 हजार रुपए से ज्यादा के बिलों में मिलने वाली 30 फीसदी छूट अब बंद, शहर के 10 हजार से ज्यादा बकायेदारों को नहीं मिलेगा लाभ।

ग्वालियरFeb 08, 2023 / 03:22 pm

Faiz

News

बड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम

मध्य प्रदेश में बिजली बिलों को लेकर बड़े बकायेदारों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। राज्य सरकार ने लोक अदालत में 10 हज़ार रुपए से ज्यादा के बिलों में मिलने वाली 30 फीसदी की रिआयत यानी छूट बंद कर दी है। दरअसल, सरकार के नए आदेश के तहत लोक अदालत में अब 10 हज़ार रुपए से नीचे वाले बिजली बिल के प्रकरणों पर ही छूट मिल सकेगी।


अगर बात करें मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की तो यहां उपभोक्ताओं पर 480 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। साढ़े सत्रह हज़ार बकायादारों के मामले कोर्ट में चल रहे हैं। लोक अदालत में इनको 30 फीसदी छूट का लाभ दिया जाना था, लेकिन आदेश के चलते अब साढ़े सत्रह हजार में से साढ़े पांच हजार बकायेदारों को ही छूट का लाभ मिल सकेगा। 12 हजार बकायादरों के केस में 10 हजार से ज्यादा का बकाया है, लिहाज़ा ये बकायदार अब मिलने वाली 30 फीसदी की छूट से वंचित रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में खत्म हुआ परिवार : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 1 बच्ची गंभीर


बड़े बकायादारों को लगेगा झटका

News

सरकार द्वारा 10 हज़ार से ऊपर के बिजली बिल बकायादारों को छूट का लाभ खत्म किए जाने के बाद अब बड़े बकायेदारों के बिजली बिल का निपटारा होने में संकट खड़ा हो सकता है। वहीं, न्यायालयीन प्रक्रिया भी लंबी चलेगी।

 

यह भी पढ़ें- अब स्वदेशी ड्रग से आधे से कम खर्च में IVF संभव, आयुष्मान योजना से यहां मुफ्त मिल रहा इलाज

 

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 – 500 के नोट, वीडियो वायरल

https://youtu.be/2ymIAmlBCHE

Hindi News / Gwalior / बड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो