scriptPM Awas की मल्टी में हादसा, चौथी मंजिल से गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, इस वजह से गई जान | 3 year old child died after falling from fourth floor on PM Awas Multi MP News | Patrika News
ग्वालियर

PM Awas की मल्टी में हादसा, चौथी मंजिल से गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, इस वजह से गई जान

MP News : खेलते-खेलते खिड़की पर चला गया था साढ़े तीन साल का मासूम अनंत। चौथी मंजिल से गिरकर हुई मौत। सागरताल क्षेत्र में पीएम आवास के तहत बनाई गई मल्टी में हादसा हुआ है।

ग्वालियरAug 11, 2024 / 11:03 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर फेस -1 सागरताल में ब्लाक ई-50 में फ्लैट नंबर 406 में चौथी मंजिल की खिड़की से गिरने के कारण साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये शनिवार शाम की है। बच्चा फ्लैट की खिड़की से इमारत के पिछले हिस्से में गिरा। इसी दौरान पास में काम कर रहे मजदूरों ने उसे उठाया।
चीख-पुकार मचाने पर बच्चे के परिजन भी दौड़कर नीचे आए और तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने परीक्षण कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद मल्टी वासियों में आक्रोश है।

परिवार के साथ मल्टी में रह रहे थे सिकरवार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानपुर फेस -1 सागरताल में ब्लाक ई 50 में चौथी मंजिल में फ्लैट नंबर 406 में अक्षय सिकरवार अपने परिवार के साथ रहते है। दोपहर को वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे और बच्चे को घर पर आए ससुर के हवाले छोड़ गए थे। तभी शाम पांच बजे मल्टी में लगी पांच बाई पांच खिड़की से उनका साढ़े तीन साल का बेटा अनंत सिकरवार नीचे गिर गया।
यह भी पढ़ें- खराब चिकन देने की बात पर गरमाया विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मारा चाकू, भीड़ ने दुकान-मकान में आग लगा दी, इलाके में तनाव

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चा पीछे की ओर गिरा, जिसे देखकर पास ही काम कर रहे मजदूर चिल्लाए और तत्काल उसे उठाया। वहीं बच्चे को नीचे गिरा देख अन्य लोगों के साथ साथ उसके परिजन भी भागते दौड़ते नीचे पहुंचे। और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि, मल्टी वासियों में भी खासा दुख का माहौल है।

Hindi News / Gwalior / PM Awas की मल्टी में हादसा, चौथी मंजिल से गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, इस वजह से गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो