बता दें कि, शहर के पड़ाव थाना इलाके में आने वाले सांईबाबा मंदिर, सेवा नगर के साथ साथ महाराजपुरा थाना इलाके में आने वाले शताब्दीपुरम से टीम ATM मशीनों को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया और यहां से लाखों रुपए कैश चुराकर फरार हो गए। बेखौफ चोरों ने गैस कटर की मदद से ATM मशीनों को काटा और उसमें रखी कैश ट्रे लेकर फरार हो गए। एक क करके तीन एटीएमों में हुई चोरी की वारदातों की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उसके भी होश उड़ गए। आनन फानन में आला अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए चोरों की तलाश शुरु करवा दी है।
यह भी पढ़ें- Bank Holidays : मार्च के महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम
2 SBI और 1 सेंट्रल बैंक का ATM
आपको बता दें कि, चोरों ने जिन तीन ATM मशीनों को निशाना बनाया है उसमें से दो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हैं, जबकि एक सेंट्रल बैंक का है। इन तीनों मशीनों में करीब 45 लाख रुपए कैश रखा था, जिसे लेकर चोर फरार हुए हैं।
बाहरी हो सकती है चोर गैंग, ये है वजह
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई है। 10 टीमें नियुक्त कर चोरों की तलाश की जा रही है। एसपी दंडोतिया ने इसके पीछे किसी बाहरी चोर का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। क्योंकि, एक साथ एक ही रात में तीन अलग अलग एटीएम मशीनों में चोरी करके कोई बाहरी शख्स ही भाग सकता है। उन्होंने बताया कि, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ टेक्नीकल पॉइंट्स के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध और कार दिखाई दी हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल…