5 महीने से बना रहा था हवस का शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बताया है कि 10 जुलाई 2022 को पड़ोस के फार्म हाउस में रहने वाले अंकल के बेटे सत्येन्द्र गुर्जर (19 साल) ने उसे डरा धमकाकर अपने साथ फार्म हाउस पर ले गया था और वहां पर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने बदनामी का डर बताकर उसे खामोश करा दिया और फिर उसकी खामोशी का फायदा उठाकर बीते 5 महीने से उसके साथ कई बार ज्यादती की। बीते दो महीने से जब छात्रा के पीरियड नहीं आए तो उसने मां को पूरी आपबीती बताई जिसके बाद मां बेटी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
आधी रात में पत्नी मोबाइल पर कर रही थी किसी से बात, पति की खुल गई नींद, जानिए फिर क्या हुआ
भरोसे का कत्ल
बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा के माता-पिता मजदूर हैं और उनकी आरोपी के माता-पिता से पहचान है इसलिए वो काम पर जाने से पहले बेटी को उनके फार्म हाउस पर भरोसे में छोड़ जाते थे लेकिन आरोपी ने उनके इसी भरोसे का कत्ल कर दिया और उनकी ही बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। छात्रा दो महीने की गर्भवती बताई जा रही है।