आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड के छात्रों के आज 1 मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई है। अकसर एग्जाम के ओवरलोड के चलते भी कई बच्चे इस तरह के आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। ग्वालियर की एयरफोर्स कालोनी में रहने वाले एक 10वीं क्लास के छात्र द्वारा भी इसी तरह का आत्मघाती कदम उठाते हुए ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, आत्महत्या करने वाला छात्र यहां अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था। मृतक छात्र के पिता एयरफोर्स के पालमपुर बेस में पदस्थ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स अधिकारियों ने मामले की सूचना महाराजपुरा थाना पुलिस को दी।
मां की मौत के बाद डिप्रेशन में था छात्र
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु की। शुरुआती पड़ताल के आधार पर पुलिस का कहना है कि, मृतक छात्र की मां का कोरोना काल में निधन हो गया था, तभी से छात्र भी काफी डिप्रेशन में चल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि, पुलिस आत्महत्या के मामले में पूछताछ कर रही है। अबतक की पड़ताल में सामने आया है कि, कोराना काल में मृतक छात्र की मां के देहांत के बाद छात्र काफी डिप्रेशन में था। इसके अलावा, एग्जाम का लोड भी इस तरह का फैसला लेने का कारण हो सकता है। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।