भारी गोला बारूद बरामद
सुरक्षा बलो के इस संयुक्त अभियान में हथगोलों के अलावा, विस्फोटक, मोर्टार बम भी बरामद किए गए हैं। हाल की दिनों में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारू बरामद करने की दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में कुल 198 हैंड ग्रेनेड, 14 रॉकेट लॉंचर, तीन राइफल, सात पिस्तौल, एके सीरिज की गोलियां, इंसास राइफ और मैग्जिन बरामद की है।
बड़ी सफलता
केंद्र सरकार के साथ दिसंबर में नेशनल डेमोक्रेटिक फंट ऑफ बोडोलैंड के चारों संगठनों से हुए समझौते के बाद पहली बरामद इतनी बड़ी तादाद में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। सुरक्षा की बलों की यह सफलता बोडोलैंड टैरीटोरियल काउंसिल के चुनाव से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उल्फा के 3 आतंकी गिरफ्तार
इसी तरह के एक अन्य अभियान में असम राइफल ने एक अन्य आंतकी संगठन उल्फा (स्वतंत्र) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह संगठन केंद्र सरकार से हुए समझौते में शामिल नहीं है। इनकी गिरफ्तारी अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले के चायसा गांव के इलाके से की गई। इन आंतकियों के कब्जे से दो विदेशी रिवाल्वर, तीन मैग्जिन, ३९ जिंदा कारतूस, अन्य हथियार और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।