बाल महोत्सव बच्चों का महाकुंभ: मूलचंद
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने महोत्सव को बच्चों का महाकुंभ बताया। उन्होंने कहा कि परिषद ने बच्चों को कला प्रदर्शन करने के लिए ऐसा मंच प्रदान किया है जो देश-प्रदेश की संस्कृति की अनेकता में एकता प्रदर्शित करता है। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और परिषद को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि यहां रोजाना विभिन्न प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। इससे पूर्व, गेल की डायरेक्टर एवं भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि ‘संघर्ष करो, शिक्षित बनो और संगठित रहो’ ताकि भविष्य में भारत को सोने की चिडिय़ा बना सकें। परिषद बच्चों व समाज के उत्थान के लिए कार्यरत हैं, ताकि भविष्य में बच्चे शिक्षित बनें और आजीविका के साधन जुटा सके। परिषद महासचिव कृष्ण ने अतिथियों का स्वागत किया।