scriptपूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जजपा में शामिल | Former Deputy Speaker Azad Mohammed Joins JJP | Patrika News
गुडगाँव

पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जजपा में शामिल

सरकार में शामिल होते ही जजपा ने कांग्रेस को झटका देना शुरू कर दिया है। मेवात के कद्दावर नेता आजाद मोहम्मद को जेजेपी का पटका देकर शामिल कर लिया है। इनके साथ एक अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए हैं।

गुडगाँवOct 30, 2019 / 07:39 pm

Devkumar Singodiya

पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जजपा में शामिल

पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जजपा में शामिल

गुरुग्राम. बीजेपी के साथ सरकार में भागीदार बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने मुख्य विपक्षी कांग्रेस को चुनाव के तुरंत बाद झटका दे दिया है। पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद व कांग्रेस के हलका प्रधान वसीम आजाद ने कांग्रेस छोडकऱ जेजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी है। आजाद मोहम्मद इस समय कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव हैं।

लड्डू खिलाकर दी बधाई

नई दिल्ली में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने आवास पर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद व वसीम आजाद को पार्टी का पटका देकर उन्हें जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। आजाद मोहम्मद ने दुष्यंत चौटाला को लड्डू खिलाकर उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।

मेवात के कद्दावर नेता है आजाद

आजाद मोहम्मद मेवात में एक जाने-माने नेता हैं और लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं। आजाद मोहम्मद के पिता अजमद खान 1987 में मंत्री रहे थे। आजाद मोहम्मद फिरोजपुर झिरका से 1996 में विधायक बने और 2005 में वे डिप्टी स्पीकर बने। 2002 से 2005 तक वे कांग्रेस के जिला प्रधान भी रहे। वसीम आजाद वर्तमान में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के हलका प्रधान थे। उन्होंने भी कांग्रेस छोडकर जेजेपी में आस्था जताई।

Hindi News / Gurgaon / पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद जजपा में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो