जानकारी के मुताबिक आगजनी की यह घटना बीनागंज कस्बे में अंबेडकर पार्क के पास रहने वाले हरनारायण गुप्ता के मकान में शनिवार सुबह करीब 6 बजे घटित हुई। बताया जाता है कि रोजाना की तरह हरनारायण गुप्ता अपने मकान के आगे वाले कमरे में संचालित किराना दुकान में शटर लगाकर सो रहे थे। कब और कैसे आग भड़क गई किसी को कुछ पता नहीं चल पाया।
आग पर काबू पाया
आग लगने से हरनारायण आग की लपटों के बीच घिर गए और वे दुकान के बाहर नहीं निकल पाए। आग की लपटें जब दुकान से बाहर निकलीं तब पास वाले कमरे में सो रहीं हरनारायण की पत्नी, उसके दो लड़के, उनकी पत्नी व बच्चों ने किसी तरह घर के पीछे वाले दरवाजे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जो काफी देर बाद चांचौड़ा से बीनागंज पहुंची और आग पर काबू पाया।
MUST READ: पॉलीथिन पर लगा बैन, प्रशासन ने दी चेतावनी
पुलिस कर रही मामले की जांचसूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी। मामले की जांच की जा रहीं है। जल्द ही पता हो जाएगा की आग किन कारणों से लगी।
नशे की हालत में बीड़ी जला रहे वृद्ध जिंदा जला
इसके पहले इंदौर जिले में घर में नशे की हालत में बीड़ी जला रहे वृद्ध जिंदा जल गया था। जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के समय परिजन घर के बाहर थे। वृद्ध ने शराब पी और बीड़ी जला ली थी। बाद में पता नहीं कब नींद लगी और बीड़ी जलती रही। इससे बिस्तर में आग लगी और वृद्ध चपेट में आ गया था। जिससे आग लग गई और वृद्ध की मौत हो गई थी।