गुना शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के बमोरी में चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि अगर मैं तब सरकार नहीं गिराता तो लाडली बहनों के पैसे, किसान निधि के पैसे, आवास के पैसे छोटा भाई और मोटा भाई की जेबों में चला जाता इसलिए मैंने उनकी सरकार गिरा दी। इसके बाद सिंधिया ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि आप बताओ मैंने सरकार गिराकर ठीक किया या नहीं ? जिस पर लोगों ने जवाब दिया बहुत अच्छा किया।
VIDEO : बच्ची ने भांजी ऐसी लाठी बाल-बाल बचीं मिसेज सिंधिया
सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल देश में सरकार चलाई, रोटी, कपड़ा और मकान का नारा दिया लेकिन इस नारे को पूरा करने का काम नहीं किया। गरीबों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने 65 साल में 3 करोड़ आवास बनाए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में ही 4 करोड़ गरीबों के लिए आवास मुहैया कराए हैं।