6 महीने तक चलेगा इस ट्रेक पर काम
रेलवे ने गुना-बीना ट्रेक पर 9 जनवरी से 6 जनवरी तक मेगा ब्लाक लगाने की सूचना सार्वजनिक की है। लेकिन पगारा से अशोकनगर के पास करीब 33 किमी लंबा ट्रेक बदला जाना है। इस ट्रेक को बदलने के लिए करीब 6 महीने का समय लगेगा। तब तक यात्रियों को इस रूट पर इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इस रूट पर जो ट्रेक है, वह काफी नहीं है, इस तरह से ट्रेनों का दबाव बढ़ रहा है, इस लिहाज से यहां पर 60 केजी का ट्रेक डाला जा रहा है, जो काफी उच्च कोटी है। इस ट्रेक के डलने से यहां से राजधानी एक्सप्रेस जैसी सुपर फास्ट ट्रेन भी गुजर सकती हैं। इस रूट पर स्पीड 110 है, ट्रेक बदलने से यहां की स्पीड भी बढ़ाई जा सकती है।
साबरमती एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
गुना-बीना पैसेंजर दो घंटा देरी से अशोकनगर पहुंची। अशोकनगर की ओर से आनी वाली सामरमती ट्रेन 10 घंटे से ज्यादा लेट हुई। इसी तरह कोटा-बीना पैसेंजर, गुजरात से आने वाली साबरमती, गुना-बीना पैसेंजर, ग्वालियर पैसेंजर समेत 6 से ज्यादा ट्रेनें दो घंटे लेट हुईं।