रेत की फर्जी रॉयल्टी को लेकर जमकर चलाईं लाठियां, दिन-दहाड़े लहराया कट्टा
-ट्रेक्टर चालक पर हमला, बीच-बचाव करने वाले को भी पीटाएकजुट होकर किया मुकाबला तो भागे हमलावर, मामला दर्ज
रेत की फर्जी रॉयल्टी को लेकर जमकर चलाईं लाठियां, दिन-दहाड़े लहराया कट्टा
गुना/आरोन। जिले की आरोन तहसील के बरखेड़ा हाट के दिन-दहाड़े बाजार में रेत की फर्जी रॉयल्टी को लेकर एक ट्रेक्टर-ट्राली के चालक पर हमला बोला। बीच-बचाव करने आए युवक को भी पीटा। वहां खड़े दो पहिया वाहनों पर भी जमकर लाठियां बरसाईं। जब इसका विरोध किया तो उन्होंने पिस्टल लहराकर हवाई फायर किए। इसके साथ-साथ जमकर लाठियां चलाई। ग्रामीणों के एकजुट होते ही हमलावर भाग गए। इस घटना के बाद वहां के लोगों में दहशत फैल गई। एक ग्रामीण पिस्टल नहीं प$कडता तो वे लोग और खून-खराबा कर सकते थे। मामला दर्ज करने में आरोन थाना पुलिस ने लेटलतीफी की, यह मामला एसपी राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में आया तो इसकी रिपोर्ट आरोन पुलिस थाने में दर्ज हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटावदा निवासी दिनेश उर्फ बंटी रघुवंशी रेत की ट्रेक्टर-ट्राली लेकर बरखेड़ा हाट की और आ रहा था, इसी बीच आठ से दस लड़के जिनके पास लाठियां थीं, पिस्टल थीं, वे दो चार पहिया वाहनों में सवार होकर वहां आए और विष्णु से रेत लाने की रॉयल्टी मांगी, जबकि वे लोग रॉयल्टी के लिए अधिकृत नहीं थे। विष्णु ने रॉयल्टी देने से मना किया, इससे वे बौखला गए और उन्होंने विष्णु की लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दी, इसी दौरान बीच-बचाव करने बरखेड़ा हाट निवासी रामबाबू अहिरवार पहुंचा तो उसकी भी मारपीट कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आरोन पुलिस थाने ने देर रात दिनेश उर्फ बंटी रघुवंशी की शिकायत पर आरोपी कमल ठाकुर, आरिज खान, राममोहन, प्रेम गुर्जर, मंगल सिकरवार तथा तीन-चार अन्य व्यक्ति के खिलाफ 327, 294, 427, 506, 34, अजा अधिनियम 3(1)(द),3(1)(द)3 (2)(वी) मामला दर्ज किया है।
रघुवंशी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बरखेड़ाहाट में मकान बनाने का सामान लेने आया था दोपहर करीब 12 से एक बजे के बीच मैं गगन साहू की दुकान के सामने खड़ा था, उसी समय दो गाडिय़ां आईं, गाड़ी में से दो लोग उतरकर मेरे पास आए तब देखा कमल ठाकुर, आरिज खान निवासी आरोन मेरे पास आकर बोले तुम मकान बनवा रहे हो, बजरी भरकर ट्रेक्टर से ले जाते हो, जबरन 20 हजार रुपए मांगने लगे मैंने बोला कि रुपए नहीं हैं। मैं रुपया नहीं दूंगा तभी आरिज ने गाड़ी से टॉमी खींचकर उसके सिर में मारी, इसी बीच रामबाबू अहिरवार उसे बचाने आया तो आरिज ने रामबाबू अहिरवार से बोला कि चमरा तू बीच में क्यों आया पहले तुझसे ही निपट लेता हूं और आरिज ने एक टामी रामबाबू को भी मार दी। कमल ठाकुर ने रामबाबू को एक लाठी मारी।
रिपोर्ट में रघुवंशी ने लिखवाया इसी बीच बुलेरो गाड़ी से तीन लोग राममोहन, प्रेम गुर्जर, मंगल सिकरवार लाठियां लेकर आए और रोड पर लाठियां घूमाने लगे। तभी एक गाड़ी से तीन-चार लोग ओर उतर आए जिनमें से एक व्यक्ति हाथ में देशी कट्टा जैसा लिए दिखाई दिया, मेरी मोटर साइकिल लाठियों से तोड़ी इसी बीच शिवकुमार शर्मा, रामू रघुवंशी तथा आसपास के लोग आ गए , इसके बाद वे भाग निकले। जाते-जाते वे कह गए कि थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
स्मरण रहे कि गुना जिले में रेत का ठेका राजगढ़ की एक कंपनी के नाम से है, लेकिन इसका काम स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग देख रहे हैं। उनकी देखरेख में गुंडे-बदमाश रेत की रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इस तरह के विवाद पूर्व में भी होते रहे हैं।
Hindi News / Guna / रेत की फर्जी रॉयल्टी को लेकर जमकर चलाईं लाठियां, दिन-दहाड़े लहराया कट्टा