गुना जिले (
guna news) की आरोन तहसील में पदस्थ पटवारी अमिताभ बच्चन को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। एडीएम विकास कुमार आनंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरोन तहसील में पदस्थ वर्क लोड पटवारी अमिताभ बच्चन को जन-मन योजनांतर्गत सहरिया जाति-प्रमाण पत्रों के प्रकरण तैयार करने का कार्य विधिवत आदेश जारी कर सौंपा गया था।
Aadhaar and Samagra ID: आधार और समग्र आइडी से लिंक होगी आपकी प्रॉपर्टी, शुरू हुआ महाअभियान इसके बाद भी वह विगत 12 जुलाई को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहे। यही नहीं इसके पूर्व भी वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के अनुसार कार्य नहीं करने, जब चाहे तब अनुपस्थित रहने पर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया। जिस पर से पटवारी ने विगत 5 जुलाई को भविष्य में बिना सूचना के कभी भी अनुपस्थित नहीं रहने का लिखित वायदा किया था।
इसके बाद भी वह 12 जुलाई को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहा। इसी पर से वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना, सक्षम अधिकारी की स्वीकृति बिना अवकाश पर जाने, काम में लापरवाही जैसे आरोपों पर से उक्त पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय आरोन तहसील रखा गया है।