scriptएमपी के गुना में खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा | mp news 10 year old boy Sumit Meena fell into an open borewell in field | Patrika News
गुना

एमपी के गुना में खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा

mp news: बच्चे को ढूंढते खेत पर पहुंचे परिजन को बोरवेल के गड्ढे में नजर आया सिर…।

गुनाDec 28, 2024 / 09:35 pm

Shailendra Sharma

guna
mp news: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक 10 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना जिले की राघौगढ़ तहसील के पीपल्या गांव की है जहां खेलते खेलते बच्चा सुमित मीना बोरवेल के गड्ढे में गिरा है। बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सुमित को बचाने की कोशिश की जा रही है। भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
guna news
जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ से 15-16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10 साल) पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत की तरफ गया था। खेत में एक साल पहले 25 फीट गहराई का बोरवेल का गड्ढा अधूरा पड़ा था। जिसमें सुमित गिरा है, जब सुमित काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की और दो-तीन घंटे बाद जब परिजन बोरवेल के गड्डे के पास पहुंचे तो बोलवेल में उसका सिर दिखाई दिया। बच्चे के सिर को देखते ही परिजन घबरा गए और गांव में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें

शादी के 8 महीने बाद बहन को फोन कर बताई ‘आप बीती’, फिर आई दुखद खबर



पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद एसडीएम विकास आनंद और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वहां पहुंची दो जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरु की गई। बच्चे को बचाने का हर संभव प्रयास प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है।

Hindi News / Guna / एमपी के गुना में खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो