जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित बीनागंज में शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया, आरोपी नाबालिग को लेकर एक मकान में गए, जहां उन्होंने सामूहिक रूप से बलात्कार किया, सभी आरोपी गैंगरेप कर फरार हो गए, जब शाम तक छात्रा स्कूल से घर नहीं पहुंची तो परिजन ढूंढने निकले, तो छात्रा एक मकान के पीछे बेहोश अवस्था में मिली, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर किया गया, जहां अस्पताल में नाबालिग का उपचार चल रहा है।
9 आरोपियों ने किया गैंगरेप
बताया जा रहा है कि इस अपहरण और गैंगरेप के मामले में करीब 9 आरोपी शामिल थे, जो घटना के बाद फरार हो गए हैं, पुलिस ने फिलहाल 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है, वहीं छात्रा के बयान के लिए होश में आने का इंतजार किया जा रहा है, छात्रा के होश में आने के बाद आरोपियों की पहचान भी पुलिस के लिए आसान हो जाएगी।
नगरवासियों ने लगाया जाम, दोषियों को फांसी की सजा की मांग
इस घटना से चाचौड़ा बीनागंज के लोगों में जमकर आक्रोश फूट पड़ा, उन्होंने सुबह होते ही नगर को पूरा बंद करवा दिया और हाइवे पर जाम लगाकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।
विधायक लक्ष्मण सिंह भी धरने पर बैठे
बलात्कार की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए स्वयं विधायक लक्ष्मण सिंह भी धरने पर बैठ गए और आरोपियों को सख्त सजा देने की बात कही, पुलिस ने इस मामले में पाक्सो एक्ट सहित किडनैप का प्रकरण दर्ज किया है, विधायक का कहना है जब तक 9 ही आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक धरने पर से नहीं उठेंगे। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता ममता मीणा भी शामिल होकर घटना पर विरोध जता रही हैं।