ये है मामला
गुना में ही पदस्थ एक पुलिस कर्मी की बेटी का एक विशेष समुदाय का युवा अपहरण करके ले गया था। कैंट पुलिस थाने ने बीते रोज आरोपी युवक से पीडि़त लड़की को बरामद कर लिया। थाने में लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ गवाही देते हुए आपबीती सुनाई। विशेष समुदाय के आरोपी युवक के खिलाफ कैंट पुलिस थाने में पहले से ही अपहरण आदि का मामला दर्ज है।
खबर लगते ही घेरा पुलिस थाना
बताया गया कि जैसे ही युवा को पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने की खबर उसके परिजनों को लगी तो परिजन अपने समुदाय के काफी संख्या में लोगों को लेकर कैंट पुलिस थाने आ गए। उस समय थाने में स्टॉफ कम था। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को आरोपी के परिजनों ने थाने के अंदर घुसकर इमरान को छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस पर दबाब बनाया।
थाने में दी दरोगा को धमकी
जब विशेष समुदाय के लोग आरोपी को छुड़ाने में असफल रहे तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने थाने में ही मौजूद सब इंस्पेक्टर अशोक कुशवाह को जान से मारने की धमकी दी ओर बदसलूकी भी की।
परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप
इस हंगामे के बीच परिजनों ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने महिलाओं के साथ मारपीट की है जबकि ऐसा कुछ भी वहां देखने को मिला। आरोपी के परिजनों ने थाने में जबरदस्त हंगामा किया। लेकिन स्टॉफ होने के बाद भी पुलिस चुपचाप सब कुछ देखती और सहती रही। जैसे ही मामले की जानकारी टीआई मदन मोहन मालवीय को मिली तो वे पुलिस कर्मियों को लेकर गश्त छोड़कर थाने पहुंचे और हंगामा करने वालों को वहां से खदेड़ा और महिलाओं को भी थाने से बाहर गया।
आईजी बोले ऐसी-तैसी कर दूंगा
ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह से संवाददाता सम्मेलन में कैंट थाने में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने और दरोगा को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पूछा तो पहले तो उन्होंने छोटा मामला बताया। हालांकि आईजी ने कहा कि पुलिस से जो भी अभद्रता करेगा उसकी वो ऐसी-तैसी कर देंगे।