दरअसल, हिंदू जागरण मंच को कस्तूरी गार्डन में लायंस क्लब द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में कुछ गैर-हिंदू युवकों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसी को लेकर जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लायंस क्लब के सदस्यों से पूछताछ की। उन्होंने पूछा कि आपके महोत्सव में कुछ गैर-हिंदू युवक हैं, जो गरबा खेल रहे हैं, उनका यहां क्या काम है?
यह भी पढ़े – करोड़ों की ड्रग्स पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का आरोप ‘अधिकारियों के संरक्षण से पनप रहा नशे का कारोबार’ पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्लब के सदस्यों ने मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके गरबा स्थल में कोई भी गैर-हिंदू नहीं है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खुद गरबा महोत्सव में जाकर चेक किया तो उन्हें 5 गैर हिंदू युवक मिले। हिंदू जागरण मंच ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की। शिकायत के बाद पुलिस गरबा स्थल पहुंची और पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े – नशे पर सियासत: गुजरात के गृहमंत्री ने पहले खुद ली बधाई, 6 घंटे बाद बताया एमपी का सहयोग लोगों ने कहा धार्मिक भेदभाव, कुछ बोले सुरक्षा के लिए जरूरी
पुलिस और हिंदू संगठन द्वारा इस एक्शन के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक भेदभाव का मामला है। वहीँ, इसके विपरीत कुछ इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई मान रहे है।
पैसे की लालच में करते हैं धर्म से छेड़छाड़- हिंदू संगठन
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण मंच के विभाग मंत्री केशव शर्मा ने लायंस क्लब और अन्य आयोजकों पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो गरबा समारोह आयोजन समितियां है, वे पैसे के लालच में धर्म से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही हैं। साथ उन्होंने अपील की है कि जहां गरबा आयोजन किए जा रहे हैं, वहां जांच की जाए। उन्होंने आगे कहा कि गरबे के नाम पर अश्लीलता और फुहड़ता नहीं चलेगी।