गुना

गुना बस हादसे के 11 मृतकों की DNA रिपोर्ट आई, अब परिजन को सौंपे जाएंगे शव, बस मालिक भी धराया

हादसे में कुल 13 यात्रियों की जलकर मौत हुई थी, जिनमें से 2 की शिनाख्त पुलिस ने पहले ही करके परिजन को शव सौंप दिए थे। अब शेष 11 शवों को सोमवार को सौंपा जाएगा।

गुनाDec 31, 2023 / 08:44 pm

Faiz

गुना बस हादसे के 11 मृतकों की DNA रिपोर्ट आई, अब परिजन को सौंपे जाएंगे शव, बस मालिक भी धराया

मध्य प्रदेश के गुना में पिछले दिनों हुई डंपर और यात्री बस के बीच भीषण टक्कर के बाद बस में आग लगने से हुई 13 यात्रियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस के मालिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी बस मालिक को जेल पहुंचा दिया है। इसी के साथ बस हादसे में जान गवाने वाले 11 यात्रियों की डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है। पुलिस सोमवार को सभी 11 शवों को उनके परिजन को सौंपेगी।


आपको बता दें कि हादसे में कुल 13 यात्रियों की जलकर मौत हुई थी, जिनमें से 2 की शिनाखित पुलिस ने पहले ही करके दोनों के परिजन को शव पहले ही सौंप दिए थे। हालांकि, हादसे में 11 यात्रियों के इतनी बुरी तरह जले थे कि उनकी सामान्य पड़ताल से शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने सभी 11 मृतकों की डीएनए जांच कराई थी। अब उन सभी की रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने सभी परिजन को सुबह बुला लिया है, ताकि उनके मृतक का शव उन्हें सौंपा जा सके।

 

यह भी पढ़ें- कोहरा बना जानलेवा : ओवर ब्रिज से टकराया पिकअप, केबिन में बुरी तरह फंसा ड्राइवर, कटर से काटकर निकाला


बस मालिक को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं मामले को लेकर एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि, हादसे का शिकार बस मालिक आरोपी भानुप्रताप सिंह को लक्ष्मीगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Guna / गुना बस हादसे के 11 मृतकों की DNA रिपोर्ट आई, अब परिजन को सौंपे जाएंगे शव, बस मालिक भी धराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.