scriptसऊदी के राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुई उनकी पत्नी की हॉट तस्वीरें | Patrika News
खाड़ी देश

सऊदी के राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुई उनकी पत्नी की हॉट तस्वीरें

सऊदी अरब के राजकुमार अल्वालीद बिन तलाल के बीच उनकी पत्नी चौथी पत्नी अमीरा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Nov 08, 2017 / 05:25 pm

Chandra Prakash

saudi
1/7
सऊदी अरब के राजकुमार अल्वालीद बिन तलाल के बीच उनकी पत्नी चौथी पत्नी अमीरा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
Princess Ameerah
2/7
हॉट और ग्लैमरस लुक वाली अमीरा बिन तलाल भी लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन मानी जाती हैं। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
Princess Ameerah
3/7
कुछ समय पहले अमीरा बिन तलाल मॉरीसश टूर पर गई थीं, जहां उन्हें मोस्ट ब्यूटीफूल वुमेन के खिताब से नवाजा गया था। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
saudi
4/7
सऊदी अरब के राजकुमार अल्वालीद बिन तलाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी कंपनी को बड़ा घाटा हुआ है। पिछले 48 घंटे में अल्वालीद की कंपनी किंगडम होल्डिंग कंपनी मार्केट वैल्यू घटकर 19 बिलियन डॉलर से घटकर 17.8 बिलियन डॉलर हो गई है। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
Princess Ameerah
5/7
राजकुमार अल्वालीद बिन तलाल की कंपनी का कुल घाटा 1.2 बिलियन डॉलर यानि करीब 78 अरब रुपये है। ये कंपनी सऊदी अरब के सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक है। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
Princess Ameerah
6/7
फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक अल्वालीद के पास एक मार्बल फील्ड है। इसके साथ ही जिस महल में रहते हैं उसमें 420 कमरे हैं। अल्वालीद यात्रा के लिए एक प्राइवेट बोइंग 747 विमान खरीदा है, जो ताजों से सजा है। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में
Princess Ameerah
7/7
राजकुमार अल्वालीद अपनी कंपनी में महिलाओं को नौकरी देने के मामले में प्रसिद्ध हैं। उनकी कंपनी में दो तिहाई महिलाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने 100 मिलियन डॉलर में सैरगाह बनावाया है। अमीरा बिन तलाल की अन्य तस्वीरें अगली स्लाइड में

Hindi News / Photo Gallery / World / Gulf / सऊदी के राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुई उनकी पत्नी की हॉट तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.