सुलेमानी का मारा जाना अमरीका के लिए कितना अहम?
सुलेमानी की तलाश अमरीका को काफी समय से थी। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि सुलेमानी का मारा जाना अमरीका के लिए कितना अहम है। दरअसल, इराक में सुलेमानी की काफी अहम भूमिका रखता था। इस ईरान समर्थित फोर्स का गठन इस्लामिक स्टेट के आतंक से बगदाद को बचाने के लिए हुआ था। फोर्स का नाम ‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स’ था। सुलेमानी अमरीका का काफी पुराना दुश्मन था। 1980 के दशक में जब ईरान और इराक के बीच खूनी जंग छिड़ी तो उसमें भी सुलेमान मुख्य भूमिका में था।
बगदाद में US दूतावास पर हमले का अमरीका ने लिया बदला, ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया
ईरान के लिए झटका
युद्ध में अमरीका इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन के साथ था। अब सुलेमानी का मारा जाना ईरान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। ऐसा दावा किया जाता है कि सुलेमानी हथियार बंद संगठन हिज्बुल्लाह, फिलीस्तीन में सक्रिय आतंकी संगठन हमास का भी समर्थक था। यही नहीं, सीरिया में बशर अल-असद सरकार को भी कासिम का समर्थन मिला हुआ था।