scriptपत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर नया खुलासा, शरीर के टुकड़ों को ओवन में जलाया गया था | Disclosure: Body pieces burnt in the oven after killing journalist | Patrika News
खाड़ी देश

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर नया खुलासा, शरीर के टुकड़ों को ओवन में जलाया गया था

– तुर्की में एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए ऐसे सबूत पेश किए गए- हत्या से पहले एक बड़ी भट्टी का निर्माण कराया गया – इसका तापमान हजार डिग्री सेल्सियस से ऊपर था

Mar 04, 2019 / 03:29 pm

Mohit Saxena

jamal

खुलासा: पत्रकार खशोगी की हत्या कर शरीर के टुकड़ो को ओवन में जलाया गया

वाशिंगटन। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बीते साल अक्तूबर में हुए इस जघन्य अपराध को लेकर यह सच सामने आया है कि खशोगी की हत्या के बाद उनके शरीर के टुकड़ों को वाणिज्य दूतावास के सामान्य निवास पर एक बड़े ओवन में जलाया गया था।रविवार को तुर्की में एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए ऐसे सबूत पेश किए गए। इसमें बताया गया कि किस तरह से खशोगी की हत्या दूतावास से कुछ दूरी पर कर दी गई थी। इसके बाद उनके शरीर के टुकड़े करके ओवन में जला दिए गए।
ओवन का तापमान किसी भी धातु को पिघला सकता था

मीडिया रिपोर्ट अनुसार एक बड़ी भट्टी का निर्माण किया गया था, यह सऊदी वाणिज्य दूतावास के निर्देशों के अनुसार बनाया गया था। इसे काफी गहरा बनाया गया था। इसका तापमान 1,000 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक ले जाया जा सकता था। यह धातु पिघलाने
में सक्षम है। अधिकारियों ने बताया कि सऊदी लेखक के शरीर के दाह संस्कार को कवर करने के लिए हत्या के बाद ओवन में मांस के बैग को भी पकाया गया था। तुर्की के जांचकर्ताओं ने भी पेंट हटाने के बाद सऊदी वाणिज्य कार्यालय की दीवारों पर खशोगी के खून के निशान पाए थे।
11 संदिग्धों को आरोपित किया गया

सीआईए की एक रिपोर्ट में कहा गया कि किंग सलमान ने ही खशोगी की हत्या का आदेश दिया था, हालांकि इस आरोप को सऊदी अरब ने इनकार कर दिया है। सऊदी अरब में खाशोगी की हत्या के लिए 11 संदिग्धों को आरोपित किया गया है। अमरीका की ओर से विशेष जांचकर्ता एग्नेस कैलमर्ड, जो हत्या की एक अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने इसे सऊदी अरब के अधिकारियों द्वारा एक क्रूर और पूर्वनियोजित हत्या,योजनाबद्ध और अपराधपूर्ण काम बताया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / Gulf / पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर नया खुलासा, शरीर के टुकड़ों को ओवन में जलाया गया था

ट्रेंडिंग वीडियो