scriptइराक: इरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला, आगजनी में 25 लोगों की मौत, 200 घायल | Death Toll Rises, 25 More killed In anti-government protests | Patrika News
खाड़ी देश

इराक: इरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला, आगजनी में 25 लोगों की मौत, 200 घायल

पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प को देखते हुए शहर की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है

Nov 29, 2019 / 09:49 am

Mohit Saxena

iraq protest
बगदाद। इराक के दक्षिणी शहर नजफ में बुधवार को देर रात को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया। उन्होंने दूतावास में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस के साथ हुई झड़प में 25 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 50 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए फायरिंग की, जिसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने ईरान के खिलाफ नारे लगाए। नजफ प्रांत के गवर्नर लुयाय यासिरी के अनुसार ईरानी वाणिज्य दूतावास में आगजनी, हिंसा और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़प को देखते हुए शहर की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
ईरान ने की इराक से कार्रवाई की मांग

ईरान ने पवित्र शहर नजफ में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मुसावी ने इस मामले में इराक से प्रभावी और ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

Hindi News / World / Gulf / इराक: इरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला, आगजनी में 25 लोगों की मौत, 200 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो