सोमवार शाम तक तीन गुना लोगों की मौत
सोमवार देर शाम ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सईद नामकी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि पहले सोमवार की सुबह 12 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी, जो शाम होते-होते 50 पहुंच गई। बताया यह भी जा रहा है कि संक्रमण के रोकथाम के लिए 250 से अधिक लोगों को आबादी क्षेत्र से दूर रखा गया है।
एक के बाद एक भूकंप के दोहरे झटकों से थर्राया ईरान, 100 से अधिक लोग घायल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी मंत्री ने कहा कि ईरान के पास कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त स्वच्छता संसाधन हैं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने और खेल कार्यक्रमों से बचने का आग्रह किया। संक्रमित लोग ईरान के शहरों कोम, अरक, रशत, तोनोकाबोन के साथ-साथ राजधानी तेहरान से हैं। वहीं, मध्य पूर्व में कुवैत और बहरीन में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई।
पाकिस्तान ने बंद की ईरान से लगती सीमा
आपको बता दें कि ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते पाकिस्तान ने अस्थाई रूप से अपनी ईरान की सीमा को बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल, चीन के बाद ईरान से ही इस जानलेवा संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।