क्या है मामला
इंडिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली का छात्र 29 वर्षीय शशिकांत रेड्डी अबू धाबी की एक कंपनी में काम करता था। 20 जून को विशाखापट्नम में एक महिला के साथ उसकी सगाई हुई थी। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय रेड्डी का पुरुष मित्र नरेश इस फैसले पर नाराज था।
ईरान-यमन के खिलाफ अमरीका का बड़ा कदम, खाड़ी में तैनात होगी अंतरराष्ट्रीय सेना
ऐसे हुई हत्या
संदिग्ध ने फिर उसी होटल के कमरे में अपना गला दबाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हैदराबाद पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को मीडिया को सारी जानकारी दी।
जांच से पता चला है कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर के निवासी रेड्डी ने अपने परिवार को बताया था कि वह यूएई वापस लौट रहा है, लेकिन 2 जुलाई को हैदराबाद के क्रिश इन लॉज में नरेश और रेड्डी साथ थे। दोनों दो दिन तक होटल में रहे।
पुलिस ने कहा कि होटल के कर्मचारियों को उस समय संदेह हुआ जब पुरुष 24 घंटे से अधिक समय तक अपने कमरे में बंद रहा। जब कर्मचारी कमरे में घुसे, तो उन्होंने रेड्डी को खून से लथपथ पाया, जबकि नरेश बेहोश था और सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहा था। नरेश के स्वास्थ्य लगातार सुधार हो रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उससे पूछताछ की जाएगी।