scriptGreater Noida: 100 एकड़ में बनेगी शानदार टॉय सिटी तो 10 एकड़ में बनेगा आधुनिक चिल्ड्रन पार्क | Yamuna Authority will be built modern children's park on 10 acres | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: 100 एकड़ में बनेगी शानदार टॉय सिटी तो 10 एकड़ में बनेगा आधुनिक चिल्ड्रन पार्क

Highlights
– Yeida City के सेक्टर-32 में चिल्ड्रन पार्क विकसित करेगा यमुना प्राधिकरण
– Children Park के आसपास 100 एकड़ में बनाई जाएगी टॉय सिटी
– यमुना प्राधिकरण ने शुरू किया जमीन चिन्हित करने का कार्य

ग्रेटर नोएडाJul 13, 2020 / 11:42 am

lokesh verma

children-park.jpg
ग्रेटर नोएडा. भारत-चीन ( India-Chaina) के बीच तनाव को देखते हुए जहां सरकार ने चीनी कंपनियों पर शिकंजा कसा है। वहीं, अब चीनी खिलौनों को टक्कर देने के लिए योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में टॉय सिटी ( Toy City ) बनाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ग्रेटर नोएडा यीडा सिटी सेक्टर-32 में एक चिल्ड्रन पार्क ( Children Park ) भी विकसित करेगी, जो करीब दस एकड़ एरिया में होगा। इस पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी आधुनिक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। बता दें कि टॉय सिटी भी इसी पार्क के आसपास बनाया जाएगा, जो 100 एकड़ एरिया में बनेगा।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: यूपी के इस शहर में लंदन जैसी शुद्ध हुई हवा, AQI ने तोड़े सभी रिकार्ड

यमुना प्राधिकरण के मुताबिक, सेक्टर-32 में बनने वाला चिल्ड्रन पार्क टॉय सिटी के उद्यमियों के लिए बतौर डिस्प्ले सेंटर के रूप में स्थापित होगा। वहीं, यमुना प्राधिकरण उद्यमियों के साथ अपने आवासीय आवंटियों को भी हर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है, ताकि यीडा सिटी में रहने वाले लोगों का यहां किसी तरह की कोई कमी महसूस नहीं हो।
बताया जा रहा है कि यमुना प्राधिकरण ने दस एकड़ में चिल्ड्रन पार्क विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह पार्क यीडा सिटी सेक्टर-32 में बनेगा। चिल्ड्रन पार्क के अंदर बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी संसाधन मौजूद रहेंगे। प्राधिकरण ने चिल्ड्रन पार्क के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो प्राधिकरण सेक्टर-32 में ही टॉय सिटी बसाने की तैयारी कर रहा है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में चिल्ड्रन पार्क विकसित करेगा। यह पार्क यहां रहने वाले लोगों के लिए होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में मास्क नहीं लगाने वालों काे अनोखी सजा, सजा पाने वाले बाेले थैंक्यू पुलिस

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida: 100 एकड़ में बनेगी शानदार टॉय सिटी तो 10 एकड़ में बनेगा आधुनिक चिल्ड्रन पार्क

ट्रेंडिंग वीडियो