scriptYamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बेहद सस्ते में प्लॉट बेच रही सरकार, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस | yamuna authority residential plot scheme near noida international airport know full detail | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बेहद सस्ते में प्लॉट बेच रही सरकार, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : सरकार देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास सपनों का आशियाना बनाने का सुनहरा अवसर दे रही है। यमुना प्राधिकरण बेहद सस्ती आवासीय भूखंड की योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत आप 60 वर्ग मीटर का प्लॉट महज 10 से 11 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

ग्रेटर नोएडाSep 07, 2022 / 02:05 pm

lokesh verma

yamuna-authority-residential-plot-scheme-near-noida-international-airport-know-full-detail.jpg
Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : अगर आप देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास अपने सपनों का आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्राधिकरण (Yamuna Authority) बेहद सस्ती आवासीय भूखंड की योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 477 प्लॉट शामिल हैं। इस योजना के तहत अगर आप प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 7 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे अहम बात ये है कि इनकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है। अगर आप 60 वर्ग मीटर का प्लॉट लेना चाहते हैं तो करीब 10 से 11 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि यमुना अथॉरिटी की आवासीय प्लॉट योजना में 60 वर्ग मीटर, 90 वर्ग मीटर, 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 300 वर्ग मीटर, 500 वर्ग मीटर, 1000 वर्ग मीटर और 2000 वर्ग मीटर के प्लॉट शामिल किए गए हैं। ये सभी प्लॉट यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-16, 17, 18, 20 और 22 डी में हैं। आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें – भारत में 48 साल बाद हो रही वर्ल्ड डेयरी समिट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या-क्या होगा

कीमत भुगतान के लिए होंगे तीन विकल्प

उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि समाप्त होते ही ड्रा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यमुना अथॉरिटी 15 नवंबर को ड्रा के जरिए प्लॉटों का आवंटन करेगी। लोगों को प्लॉट के भुगतान के लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। दूसरे ऑप्शन के तहत 50 प्रतिशत कीमत एकमुश्त और शेष किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। तीसरा विकल्प 30 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान के साथ 70 प्रतिशत राशि का किस्तों में भुगतान है।
यह भी पढ़ें – एक हफ्ते बाद विदा होगा मानसून, इस बार एक महीने पहले से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

आवासीय प्लॉट योजना में आवेदन का प्रोसेस

– सबसे पहले आपको YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
– रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।

– मांगी जा रही पूरी जानकारी भरें।

– लॉगिन पर क्लिक करें।

– एप्लीकेशन फार्म खुलने पर सारी जानकारी भरकर सेव करें और नेक्स्ट टैब पर क्लिक करें।
– इस प्रोसेस के बाद आपका आवेदन सुरक्षित हो जाएगा।

Hindi News / Greater Noida / Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बेहद सस्ते में प्लॉट बेच रही सरकार, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो