यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ अरुण सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट परियोजना के बाद यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़ी है और वह वहां निवेश करना चाहते हैं। रेडीमेड गारमेंट की पांच कंपनीयों को ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए भूखंडों का आवंटन किया गया है। कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट का ऑनलाइन प्रेजेंटेशन किया और अफसरों ने उनका इंटरव्यू दिया। जिन कंपनियों को प्लॉट का आवंटन किया गया है उनमें ठकुराल फैसल, मीनू क्रिएशन, जेएस फैशन, मौसनटाइन अपैरल, रनबो फैबआर्ट शामिल हैं। सभी को सेक्टर 29 के भूखंड में प्लाटों का आवंटन किया गया है।
सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया की यमुना प्राधिकरण में विकसित होते अपैरल पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया था। इसके साथ ही 64 उद्यमियों ने भूखंड आवंटन के लिए आवेदन किया था। प्राधिकरण इसमें से पांच को पूर्व में भूखंड आवंटन कर चुका है। पांच अन्य आवेदनों पर प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन किया।
उन्होंने बताया कि मई व जून में प्राधिकरण 1656.68 करोड़ रुपये का निवेश जुटा चुका है। इसके जरिये 41236 लोगों के लिए रोजगार सृजन हुआ है। मई में नौ औद्योगिक भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण को 1285.58 करोड़ का निवेश मिला है। वहीं जून में 13 औद्योगिक भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 371.1 करोड़ का निवेश हुआ है। इसके अलावा प्राधिकरण ने 81.76 करोड़ का निवेश व 4594 लोगों के लिए रोजगार सृजन हुआ। प्राधिकरण लॉकडाउन में औद्योगिक भूखंड का आवंटन कर निवेश जुटाने में सफल रहा दो माह में प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड आवंटित कर डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का निवेश जुटाया है।