अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं महिलाओं को सशक्त बनाती हैं और विभिन्न स्तरों पर गांवों के विकास में मदद करती हैं। शाह ने कहा कि मैंने हवाई चप्पल पहने हुई महिला को 1 करोड़ 10 लाख रुपए का चेक अपने हाथ से दिया है। यह सब सहकारिता से संभव हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगता है? महिला ने कहा कि डेयरी न होती तो आज खेत में मजदूरी कर रहे होते। डेयरी है तो बच्चा आज एमबीए कर रहा है।
यह भी पढ़ें –
केंद्रीय मंत्री की बड़ी घोषणा, डेयरी उद्योग से जुड़ेगी ‘गोबर धन योजना’, जानें क्या होगा लाभ लाखों छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के योगदान से आज भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। इस अवसर पर अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को सर्टिफाइड करने, उसकी मार्केटिंग करने, विदेश में एक्सपोर्ट करने के लिए हम तीन मल्टी लेवल सोसाइटी बनाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें –
PM मोदी ने कहा- लंपी वायरस के खिलाफ देसी टीका तैयार, 2025 तक रखा ये लक्ष्य अमूल इसी महीने एक्सपोर्ट हाउस उन्होंने कहा कि इसी महीने के आखिर तक अमूल एक्सपोर्ट हाउस बना देगा। टेस्टिंग की श्रंखला में भी तेजी से काम चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए।