ग्रेटर नोएडा

फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, अगले दो दिन इन शहरों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को भरी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ आज सक्रिय हो रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में दिखने को मिलेगा।

ग्रेटर नोएडाJan 15, 2025 / 03:12 pm

Aman Pandey

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, 15 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 16 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवा के साथ बादल भी गरजने की संभावना है।

मैदानी इलाकों में होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मैदानी भागों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बर्फ पड़ने की भी संभावना है। बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है।

आज रात से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

यूपी में फतेहपुर सबसे सर्द रहा, जहां अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा। इसके अलावा गाजीपुर, वाराणसी, बहराइच, इटावा में भी सर्दी का सितम दिखा। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय हो रहा है। ब्रज समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर रात तक दिखने लगेगा।

IMD का बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में अगले चार दिनों के दौरान बादल छाए रहेंगे। 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। यूपी में कोहरा बना रहेगा। बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी दिखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 14 और 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा में बारिश हो सकती है।

Hindi News / Greater Noida / फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, अगले दो दिन इन शहरों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD का अलर्ट

लेटेस्ट ग्रेटर नोएडा न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.