मानसून की चाल बदली, 24 जिलों में गरज- चमक के साथ भीषण बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल
पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनीमौसम विभागे के मुताबिक 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में अति भारी बारिश होगी। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त तक, उत्तराखंड में 10 अगस्त तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मंगलवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।