यूपी मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक मौसम के यूही बने रहने की संभावना जताई है। 22 अगस्त के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक गुरुवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। इस दौरान मध्यम से हल्की बारिश होती रहेगी।वही प्रदेश के कुछ जिलों में 17 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है। 17 अगस्त से वाराणसी में मौसम करवट ले सकती है,उम्मीद है कि 17 अगस्त को वाराणसी में बारिश की बौछार से मौसम सुहाना होगा ।
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा और फिरोजाबाद में इस दिन बिजली गिर सकती है। इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर व उसके आसपास इलाकों में भी मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, झांसी, आगरा, मथुरा, चंदौली, वाराणसी, मुर्जापुर, मेरठ समेत कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। लखनऊ, महाराजगंज, बागपत, इटावा, जालौन, बुलंदशहर, बिजनौर और गोरखपुर में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।