खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, छात्र और छात्रा की मौत
जोड़ दी गई हैं सभी पाइप लाइनईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के नीचे से पाइप लाइन को पार कराने का काम रुक गया था। अब इस काम को पूरा कर लिया गया है। देहरा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक गंगाजल की सभी पाइप लाइन जोड़ दी गई हैं। देहरा स्थित प्लांट से टेस्टिंग सात अक्तूबर को शुरू हो चुकी है। फाइनल जांच जल्द शुरू हो जाएगी।
ग्रेटर नोएडा में साल 2005 में गंग नहर के जरिए 85 क्यूसेक गंगाजल लाने की योजना शुरू हुई थी। 800 करोड़ रुपये की इस परियोजना से अभी तक लोगों को गंगाजल नहीं मिल पाया है। देहरा स्थित प्लांट में सात अक्तूबर से टेस्टिंग शुरू हो चुकी गई थी, लेकिन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के नीचे से पाइप लाइन को पार कराने में दिक्कत आई। एनएचएआई ने कुछ आपत्ति लगाई थी। इससे काम बाधित हो गया। बाद में एनएचएआई की सहमति से प्राधिकरण ने ट्रंचलेस विधि से काम करके पाइप लाइन को एक्सप्रेस-वे पार कराने पर काम शुरू किया। पाइप लाइन जोड़ने से मात्र तीन मीटर पहले एक बड़ा पत्थर आ गया।
प्राधिकरण के एसीईओ अमनदीप डुली ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक जल व उनकी की टीम दिन-रात काम करके इसको पूरा किया। शनिवार को यह काम पूरा हो गया। साथ ही ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन को जोड़ने का काम पूरा हो गया है। पूर्व में देहरा से बिसाहड़ा तक लाइन की टेस्टिंग हो गई थी। अब आगे की टेस्टिंग शीघ्र शुरू होगा। उम्मीद है कि नए साल में ग्रेटर नोएडावासियों को गंगाजल मिलने लगेगा।