scriptग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती-फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो | video of a ladder moving in the society basement is going viral | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती-फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो

Highlights
. ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी के पास एक सोसाइटी का है वायरल वीडियो . भूत—प्रेत से भी जोड़कर देख रहे हैं लोग. कुछ लोग बता रहे मैजिक
 

ग्रेटर नोएडाJan 24, 2020 / 12:38 pm

virendra sharma

stair.jpg
ग्रेटर नोएडा। सोशल मीडिया पर एक चलती-फिरती सीढ़ी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों इस सीढ़ी को प्रेत आत्मा से जोड़ रहे तो कुछ अफवाह बता रहे हैं। उधर, सोसाइटी के लोगों ने पार्किग में वाहन खड़ा करने से डर लगने लगा है। लिहाजा बेसमेंट में जाने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: CAA के विरोध में धरने परे बैठीं महिलाएं, पुलिस ने हटाया- देखें Video

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के महागुन मॉइवुड सोसायटी के बेसमेंट में चलती फिरती सीढ़ी देखने को मिली है। जिससे लेकर लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है। कोई भूत प्रेत तो कोई मैजिक बता रहा है। हालांकि, कोई भी सीढ़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बिसरख थाना क्षेत्र की सोसाइटी में हुआ यह वीडियो वायरल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
चलती-फिरती इस सीढ़ी का वीडियो सोसाइटी के बेसमेंट का है। वीडियो में सीढ़ी चलती हुई साफ देखी जा सकती है। लोग इसे मैजिक भी मान रहे है। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि भूत-प्रेत और मैजिक होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन कोई सीढ़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। उन्होंने सोसाइटी में रहने वालों से डरने व घबराने की जरूरत नही है। यह एक साइंटिफिक रीजन भी हो सकता है। किसी शरारती तत्व ने सीढ़ी में पारदर्शिता वाली तार बाँध कर चला रहा है, क्योकि सीढ़ी ढलान पर रखी है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती-फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो