इस दौरान डीएम और एसपी ने सभी बैद्धिक अशक्तों के परिवार के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाएं।
•Nov 08, 2018 / 03:08 pm•
Rahul Chauhan
डीएम और एसपी ने सभी बैद्धिक अशक्तों के परिवार के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाएं।
कई परिवारों ने पुलिस की तख्ती अपने घरों के गेट पर लगा दी हैं, जिसको लेकर परिवार के साथ साथ इलाके के लोग जिले के इन अफसरानों के सराहनीय कार्य को लेकर उनके अच्छे और लंबे जीवन की कामना कर रहें हैं।
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने बताया कि पुलिस का लाल-नीला रंग उनके बौद्धिक अशक्त बच्चों के लिए एक टीके का काम करेगा। लाल नीले रंग की नेमप्लेट उनके घरों पर देख उनके बच्चों पर बुरी दृष्टि रखने वाले भयभीत होंगे।
डीएम महेन्द्र बहादुर ने कहा कि हमें अपने ज़िले के पुलिस अधिकारियों पर गर्व है कि पुलिस अधिकारी अपने ज़िले के उन परिवारों का बेहद ख्याल रख रहे हैं। साथ ही उनके खानपान, इलाज़ और उनके बेहतर जीवन जीने के लिए मददगार बन रहे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Greater Noida / PHOTOS : यूपी पुलिस ने दिवाली पर दिया बड़ा तोहफा, इन्हें बनाया विशेष अधिकारी