Patrika News @ 6pm: सपा नेता की हत्या में पुलिस ने किया खुलासा, एक CLICK में पढ़ें पूरी खबरें
इस दिन आ सकते हैं सीएम, तैयारियों में जुटे अधिकारी
मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानि 14 जून को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। इसी के चलते प्रशासनिक और प्राधिकरण अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। यहां पहली बार सीएम योगी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों की माने तो इन सब में सीएम का सबसे ज्यादा ध्यान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की समीक्षा पर होगा। इसकी वजह पिछले दिनों शाहबेरी में अवैध जमीन पर हुआ निर्माण व निवेशकों को हुई परेशानी भी है।
समीक्षा बैठक में अहम हो सकते हैं यह मुद्दे
सीएम की समीक्षा बैठक में शाहबेरी के साथ ही जेवर बनने जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। जिसकों लेकर वह उसकी तैयारी और आगे की कार्रवाई के विषय में चर्चा कर सकते हैं। इस एयरपोर्ट के बनाने से जेवर के आस-पास के दो दर्जन से भी ज्यादा गांव व जिलों को बड़ा फायदा होगा। इसके साथ ही इस बैठक में बिल्डर और परेशान बायर्स का मुद्दा भी अहम हो सकता है। कैसे सरकार अवैध व ठग बिल्डरों पर शिकंजा कसें और बायर्स को उनका घर दिला सकेंगी। यह बैठक ग्रेटर नोएडा कार्यालय में हो सकती है। हालांकि इससे पहले समीक्षा बैठकर लखनऊ में होती रही है।