यह भी पढ़े –
मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा इस दिन, प्रदेशभर में किया जाएगा आयोजन योजना में 60 वर्गमीटर के भूखंड लॉन्च बता दें कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण (YEIDA) की तरफ से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास करीब 477 भूखंड की योजना में 60 वर्गमीटर के भूखंड लॉन्च किए गए थे। यमुना प्राधिकरण के लिए अच्छी बात ये है कि पहली बार में ही आवेदन पत्रों की बिक्री से उसे पांच करोड़ से अधिक का फायदा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ, जब प्राधिकरण को इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी। प्राधिकरण ने प्रति आवेदन पत्र पांच सौ रुपये शुल्क लिया है। साथ ही पंजीकरण राशि करीब दो माह के लिए प्राधिकरण के खाते में ही रहेगी। जिसपर ब्याज के रूप में प्राधिकरण को अच्छा खासा फायदा होगा।
यह भी पढ़े –
अब राशन की दुकानों पर मिलेंगे 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर, रीफिल की सुविधा भी सबसे अधिक आवेदन इस श्रेणी में मिले वहीं प्राधिकरण की योजना में भूखंडों के सापेक्ष अधिकार आवेदकों ने एक मुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। इसलिए दिसंबर में होने वाले ड्रा में केवल एक मुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वाले आवेदक ही शामिल हो पाएंगे। इस पर YEIDA के अधिकारियों क कहना है कि अभी तक हमें सबसे अधिक आवेदन 120 वर्गमीटर की श्रेणी में मिले हैं। इसके अलावा 200 वर्गमीटर की श्रेणी में आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार और दो हजार वर्गमीटर श्रेणी में भूखंडों की संख्या के सापेक्ष भी आवेदकों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में योजना में किए गए आवेदन का सही आकड़ा सोमवार तक मिल सकेगा। जिसके बाद आवेदन पत्रों की जांच होगी। आवदेन पत्र सही होन पर उन्हें ड्रा में शामिल किया जाएगा।