( new weather forecast) फरवरी में मार्च-अप्रैल महीने का हुआ एहसास मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में
पश्चिम विक्षोभ और चक्रीय चक्रवात के असर से ठंड गायब हो गई है। इसके कारण पिछले तीन दिनों से गर्मी में वृद्धि हो रही है। ऐसा लग रहा है कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, जबकि सामान्यत: फरवरी के अंत में रात्रि में ठंडक महसूस होती है। (
Thunderstorm and lightning alert) अभी ऐसा लग रहा है कि मार्च-अप्रैल का महीना चल रहा है।
(Cyclonic Storm) आने वाले दिनों में इसका असर कम होता है, लेकिन पहले ही बादलों के रुख में बदलाव के कारण फिर से बादल और बारिश के हालात बन गए हैं। इसका पहला प्रतीक मंगलवार से आया, जब दिन में बादलों की छाँव दिखाई दी और रात्रि में भारी बारिश हुई।
मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर (Western Disturbance) मौसम विशेषज्ञ मो. दानिश के अनुसार एक पश्चिम विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर
उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर द्रोणिका के साथ 30 डिग्री उत्तर और 67 डिग्री पूर्व में स्थित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन हो रहा है। इसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल, मध्य स्तर पर बना हुआ है। वहीं 20 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही कुछ जिलों में हल्के बादल रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने के संकेत नहीं है।
रात में चली तेज हवाएं ( Cyclonic Storm)
सोमवार को ही आसमान में बीच-बीच में हल्के बादल नजर आते रहे थे। वहीं, सामान्य से तेज हवाएं भी दोपहर में चल रही थीं। पूर्वानुमान के अनुसार माना जा रहा है कि मंगलवार को हवाएं अपेक्षाकृत तेज हो सकती हैं। कुछ जगहों पर अंधड़ चलने का भी अनुमान मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लगाया गया है।
21 फरवरी को मौसम विभाग का मेघ गर्जन और वज्रपात अलर्ट (Thunderstorm and lightning alert) बस्ती,
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत,
मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा,
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात एवं सतही तेज हवा होने की संभावना है।
22 फरवरी को मेघ गर्जन और वज्रपात अलर्ट (Thunderstorm and lightning alert)
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,
गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत,
शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात एवं सतही तेज होने की संभावना है।
23 फरवरी को मेघ गर्जन और वज्रपात अलर्ट (Thunderstorm and lightning alert) आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव,
लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।