अगर आप भी हैं बीयर पीने के शौकीन तो जरुर पढ़ें ये खबर
ग्रेटर नोएडा. जिला आबकारी विभाग की टीम ने नकली बीयर बनाने वाली फर्म का भंडाफोड़ किया है। यह फर्म खुद भी एक बीयर का ठेका चलाती है। फर्म के ठेके पर भी नकली बीयर बेची जा रही थी। आरोप है कि यहां से नकली बीयर तैयार कर दूसरे ठेकों पर भी सप्लाई की जाती थी। जिला आबकारी विभाग की टीम ने ठेके को सील कर दिया है।
जिला आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के देवला स्थित ठेके पर नकली बीयर बेची जा रही है। खरीददारों ने आरोप लगाए थे कि बीयर की बोतल खोलकर उसमें कुछ मिलाया जाता है। उसके बाद सील बंद कर बेची जा रही है। सूचना पर आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र यादव व अरविंद राय ने दुकान का निरीक्षण किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो नकली बीयर पाई गई। विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में बीयर की बोतलें जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि नकली बीयर को कब्जे में लेकर सेल्समैन को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि अनुज्ञापन निलंबित कर दुकान को सीज कर दिया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि नकली बीयर का कारोबार कहां-कहां तक फैला है।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर तैयारी की जा रही थी नकली बीयर जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि 24 बोतलें अल्टरेशन करके बनाई गई थी। उनपर लगे क्यूआर कोड की जांच की गई तो वह दूसरी कंपनी का लगा हुआ था।
बीयर पीना स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक बीयर पीने पुरुषों और महिलाओं के लिए हानिकारक है। नकली बीयर पीने सेे बांझपन, मिर्गी और कैंसर जैैसी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।