गुनगुन गुप्ता को TikTok से पहचान मिली थी, लेकिन बाद में इस एप पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया। जिसके बाद वो इंस्टाग्राम पर सक्रिय हो गईं। ‘बचपन का प्यार नहीं भूल जाना रे’ पर रील बनाने के बाद उन्हें 10 करोड़ व्यूज रिकॉर्ड मिले थे। इंस्टाग्राम पर उनके डांस वाले वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। कभी-कभी वे समाजसेवा के भी वीडियो अपलोड करती हैं। उनकी उम्र अभी 19 साल बताई जा रही है।
इसकी प्रतिक्रिया में X यूजर यूपी पंचायती राज कमेटी की सदस्य प्रियंका तिवारी ने लिखा “जी नहीं, कोई मां बाप अपने बच्चों को ग़लत काम करना नहीं सिखाते और ना चाहते हैं कि वो गलत काम करें। माफ़ कीजिएगा लेकिन आपके द्वारा लड़की के परिजनों के लिए इस्तेमाल किए कठोर शब्दों से मुझे आपत्ति है। 21वीं सदी के बच्चे बहुत अलग है शुक्ला जी, वो अपनी लाइफ़, अपना स्पेस, अपना सर्कल किसी से शेयर ही नहीं करना चाहते, ऐसे में उनकी मदद माता पिता तो छोड़िए कोई नहीं कर पाएगा इसी वजह से क्राइम और blackmails बढ़ रहे है। बच्ची के ऐसे विडीओ के लीक होने से माता पिता पहले से बहुत परेशान होंगे , आपसे अनुरोध है कृपया आप अपने कठोर शब्दों से उनका हृदय और छल्ली ना करे और इस कृत्य से दूसरी लड़कियों को इस प्रकार की भूल ना दोहराने की प्रेरणा दें। भूल पर कोसने की जगह उस भूल से सबक़ लेने की ज़रूरत है।”